लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि द्वारा विवि के कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में एफएटीई (फेट), पीएचडी एवं एमटेक/ एमआर्क/एमडेस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आयोजित परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न करवा ली गयी।
यह जानकारी डीन पीजी एवं फेट, पीएचडी एवं एमटेक/एमआर्क/ एमडेस/एमफार्म प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो0 के0वी0 आर्य ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के परिणाम 21 जून, 2018 तक घोषित किए जाने हेतु प्रस्तावित हैं। प्रो आर्य ने यह भी बताया कि परिणाम घोषणा की प्रस्तावित तिथि पर पीएचडी पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की समय सूची भी घोषित की जाएगी।
श्री आर्य ने बताया कि प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। एक परीक्षा केंद्र नोएडा में और दो लखनऊ में बनाए गए थे, जिनमें एनआईईटी, नोएडा, बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ एवं गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, लखनऊ शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एमटेक/ एमआर्क/एमडेस पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक, पीएचडी की प्रवेश प्रातः 10 बजे दोपहर 12.30 बजे तक एवं फेट की परीक्षा प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक आहूत हुई। एमटेक/एमआर्क/एमडेस पाठ्यक्रम में 75 प्रतिशत, पीएचडी में 81 प्रतिशत एवं फेट में 79.19 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। फार्मेसी की एफएटीई (फेट), पीएचडी एवं एमफार्म की प्रवेश परीक्षा दिनांक 11 जून, 2018 दिन सोमवार को प्रातः 10ः00 बजे से एनआईईटी, नोएडा एवं बंसल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ में आयोजित की जाएगी।