हमारे देश में बहुत से ऐसे युवा मौजूद हैं जो अपने टैलेंट से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। देश में बहुत से ऐसे गरीब परिवार भी हैं जो आगे बढ़ने की चाह में सबकुछ कुर्बान कर देते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि अमीरों के बच्चों को हर चीज की सुविधा मिल जाती हैं, जिसकी वजह से वे उसकी कदर करना बंद कर देते हैं। लेकिन, एक गरीब के बच्चे को हर छोटी-छोटी चीजों का कदर हुआ करती हैं।
इसीलिए आज इस लेख के माध्यम से हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और मेहनत से आज वो मुकाम हासिल कर लिया हैं, जिसे हासिल करने का लोग सपना देखा करते हैं। जी हां, हम जिस शख्स के बारे में बात करने वाले हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारत के सबसे फेमस और बेहतरीन डांसर हैं। इन दिनों भारत में कई तरह के रियलिटी शो लांच हो रहे हैं, जिनमे से अधिकतर शो डांस के होते हैं।
इन शो में छोटे घरों से लेकर बड़े घर के बच्चे भी हिस्सा लेते हैं और अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करते हैं। एक भारतीय चैनल के डांस शो को जीतने के बाद “फैजल खान” अब एक्टिंग करने की सोच रहे हैं। आपको बता दें कि फैजल फिलहाल केवल 20 साल के हैं। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले फैज़ल आज कामयाबी की बुलंदियों को छूते नज़र आ रहे हैं।
जब फैज़ल की उम्र 14 साल थी तभी वह पहला डांसिंग रियलिटी शो “डांस इंडिया डांस लिल मास्टर 2” के विंनर रहे और इस शो के बाद फैज़ल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। फैज़ल ने मशहूर हिस्टोरिकल शो “भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप” में लीड रोल निभाया था और दर्शकों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई थी। इतना ही नहीं, फैज़ल स्टार प्लस के डांस शो “झलक दिखला जा” सीजन-7 के भी विनर रह चुके हैं।
गौरतलब है कि फैजल के पिता मुंबई के एक मामूली ऑटो रिक्शा ड्राईवर हैं। लेकिन, अपने बेहतरीन टैलेंट के चलते आज फैजल के पास अपनी दो लग्ज़री कारें और एक लग्ज़री बाइक हैं। इतना ही नहीं, फैजल का मुंबई में खुद का एक करोड़ों का फ़्लैट भी हैं। इन दिनों फैजल अपने मुंबई के इस फ़्लैट में अपनी फॅमिली के साथ रह रहे हैं। फैज़ल का यह फ़्लैट 1 बीएचके हैं।
यह फ़्लैट उन्होंने मुंबई के फेमस इलाके यानी पोश में लिया हैं। इतना पैसा कमाने के बाद भी फैजल ज़मीन की कदर नहीं भूलें हैं और आज भी अपने पिता के मामूली से ऑटो रिक्शा में ही सफ़र करना पसंद करते हैं। फैजल के माँ-बाप को फैजल पर गर्व हैं। फैज़ल जैसे कई अन्य लोग हैं, जिनके पास अपना अलग टैलेंट हैं मगर प्लेटफार्म ना मिल पाने के कारण वह आज भी अपनी मंजिल तलाश रहे हैं।