देहरादून: प्रदेश में सीनियर सिटीजन काउंसिल बनाई जाएगी। साथ ही सीनियर सिटीजन नीति भी बनाई जाएगी। इसमें वरिष्ठ नागरिकों के सभी संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। बड़ी नगरपालिकाओं में सीनियर सिटीजन पार्क विकसित किए जाएंगे। यमुना कालोनी में फेडरेशन आॅफ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि समाज में वरिष्ठ नागरिकों की भूमिका को परिभाषित करते हुए देश व समाज के निर्माण में इनके अनुभवों से लाभ उठाए जाने की आवश्कता है। उन्होंने फेडरेशन के लिए 5 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों के इतने बड़े खजाने का उपयोग राज्य के लिए कैसे हो सकता है, इस पर चिंतन किया जाना चाहिए। उम्र के साथ व्यक्ति में समाज व देश के लिए कुछ करने की ललक बढ़ती जाती है।इस ललक का उपयोग करने का दायित्व समाज पर है। राज्य सरकार एक ऐसी नीति बनाने का प्रयास कर रही है जिससे वरिष्ठ नागरिकों में आत्मविश्वास का संचार हो और उनके अनुभवों का उपयोग हो सके। देश को महाशक्ति बनाने में इन्हीं के मस्तिष्क व हाथों का योगदान है। राज्य सरकार ने हमारे बुजुर्ग हमारे तीर्थ योजना प्रारम्भ की जिसका उद्देश्य हमारे बुजुर्गों को यह विश्वास दिलाना था कि राज्य अपने बुजुर्गों का सम्मान करता है। सभी बुजुर्ग महिलाओं को पोष्टिक आहार घर पहुंचाने की योजना प्रारम्भ की गई है।