मोनाको ( निकलेश जैन ) मे चल रही फीडे महिला ग्रां प्री में एक दिन के विश्राम के बाद सातवे राउंड कोनेरु हम्पी नें जोरदार जीत के साथ प्रतियोगिता के दूसरे भाग की शुरुआत की ।हम्पी नें चीन की ज़्हओ क्षुए के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए वजीर के प्यादे को दो घर चलकर खेल की शुरुआत की ,खेल के मध्य मी हम्पी की स्थिति कमजोर पड़ने लगी थी पर संतुलित बचाव करते हुए उन्होने वापसी की और मैराथन मुक़ाबले में 74 चालों में जीत दर्ज की।
भारत की हरिका द्रोणावल्ली नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से ड्रॉ खेला और यह इस राउंड का एकमात्र ड्रॉ रहा अन्य सभी मुकाबलो में परिणाम निकले । रूस की आलेक्सान्द्रा गोर्याचिकिना नें जॉर्जिया की नाना दगनिडजे को ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग नें रूस की गुनिना वालेंटीना को ,तो रूस की लागनों काटेरयना नें हमवतन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक को पराजित किया । सात राउंड के बाद भारत की हम्पी और रूस की गोर्याचिकिना 5 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर ,4.5 अंक के साथ भारत की हरिका दूसरे स्थान पर चल रही है Source पंजाब केसरी