देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में मुख्यमंत्री महिला सत्त आजीविका योजना एवं सैनटरी नैपकीन ईकाई चयन समिमि की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी अवगत कराया कि मुख्यमंत्री सत्त आजीविका योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के निर्बल वर्ग एवं निराश्रित व विधवा महिलाओं एवं बालिकाओं का चयन किया जाना है जिसके लिए ब्राहा्रमण वाला से पटेल नगर से मलिन बस्ती क्षेत्र से 131 बालिकाओं एवं महिलाओं का चयन किया गया है, जिन्हे फैशन डिजाईन के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा एक माह तक प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को 1 हजार रू0 प्रशिक्षण के दौरान सहायता राशि दी जायेगी। तथा प्रशिक्षण के बाद मशीन क्रय करने हेतु 50 हजार की राशि मुहैया कराई जायेगी। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज में निर्बल एवं असाय महिलाएं हैं उन्हे आत्मनिर्भर बनाने हेतु योजना बनाई गयी है। उन्होन समिति में नामित अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का उचित क्रियान्वयन करते हुए अधिक से पात्रों तक योजना का लाभ पंहुचाये। इस योजना में जिलाधिकारी अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सदस्य सचिव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, तकनीकि शिक्षा के प्र्रतिनिधि, महाप्रबन्धक उद्योग, क्रियान्वयन एजेंसी के प्रतिनिधि सदस्य नामित किये गये है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री राज्य आजीविका योजना (सैनटरी नैपकीन ईकाई) की भी समीक्षा की गयी जिसमें जिलाधिकारी द्वारा चार से पांच महिला समूह का चयन करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी जो अलग-2 क्षेत्रों में कार्य करेगी। उन्होने कहा कि इसक लिए भी स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। तथा कच्चा माल भी मुहैया कराया जायेगा।