फीफा विश्व कप 2018 में खेले गए पांचवें प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 5 बार की चैंपियन ब्राजील ने जीत दर्ज की. ब्राजील ने मेक्सिको को 2-0 से हराया. ब्राजील के लिए उनके सबसे बड़े खिलाड़ी नेमार और रोबर्टो फर्मीनो ने गोल किए. इसी के साथ मेक्सिको का इस विश्व कप में सफर खत्म हो गया है.
नेमार ने अपने दम पर जिताया
ब्राजील के लिए इस मैच के हीरो नेमार रहे. उन्होंने दोनों गोल में अहम भूमिका निभाई. 51वें मिनट में तो उन्होंने खुद ही गोल किया तो वहीं 88वें मिनट में दूसरे गोल के लिए उन्होंने रोबर्टो फर्मीनोे को शानदार पास दिया और गेंद को गोलपोस्ट में डलवाने में मदद की.
हैरान करने वाली बात ये कि मेक्सिको की टीम लगातार सातवीं बार विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारी है. अब ब्राजील को अंतिम-8 में बेल्जियम और जापान के बीच होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल मैच की विजेता से भिड़ना होगा.
#BRA get the job done! 💪
Second-half goals from @neymarjr and Roberto Firmino mean that @CBF_Futebol are through to the quarter-finals! #BRAMEX pic.twitter.com/LHBtM2Ajbw
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) July 2, 2018