मास्को: रुस में आयोजित फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के फाइनल मुकाबले में रविवार को फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। साल 2018 में एक बार फिर से फीफा विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम भी अब दो बार विश्व कप जीतने वाली छह टीमों में शामिल हो गई है।
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का फाइनल मुकाबला लुज्निकी स्टेडियम में खेला गया। फीफा के इतिहास में पहली बार फाइनल खेल रही क्रोएशियाई टीम का सपना खिताब के बेहद करीब आ कर टूट गया जिसका मलाल खिलाड़ियो के चेहरे पर साफ दिख रहा था।
दूसरी बार विश्व विजेता बने फ्रांस 20 साल पहले 1998 में दिदिएर डेसचेम्प्स की कप्तानी में पहली बार विश्व विजेता बना था। वही डेसचेम्प्स एक कोच के तौर पर इस बार अपनी टीम को दूसरी बार खिताब दिलाने में सफल रहे हैं। वह ऐसे तीसरे शख्स हैं जो खिलाड़ी और कोच के तौर पर विश्व कप जीतने में सफल रहे हैं।
दिदिएर डेसचेम्प्स से पहले ब्राजील के मारियो जागालो और जर्मनी के फ्रांज बेककेनबायुएर ने कोच और खिलाड़ी से तौर पर विश्व कप जीते हैं। हालांकि फ्रांस दूसरी बार 2006 में विश्व कप का फाइनल खेली थी लेकिन इस दौरान इटली के खिलाफ फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब तीसरी बार फाइनल में पहुंचे के बाद फ्रांस दूसरी बार कप जीतने में कामयाब रही।