फीफा वर्ल्ड कप 2018 शुरु होने में अब कुछ ही हफ्ते शेष बचे हैं। ऐसे में टूर्नामेंट के लिए क्वॉलिफाई करने वाली 32 टीमों ने खिताब के लिए कमर कस ली है। इस बार जहां आइसलैंड और पनामा पहली बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। वहीं इटली और नीदरलैंड जैसी दिग्गज टीमें इस बार वर्ल्ड कप में नहीं दिखाई देंगी। इन टीमों के अलावा कुछ स्टार खिलाड़ी भी फुटबॉल के इस महाकुंभ में नजर नहीं आएंगे। तो आइये जानते हैं फुटबॉल के वो बड़े नाम जो रूस में होने वाले वर्ल्ड कप से गायब होंगे।
वेल्स की टीम इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई जिसकी वजह से टीम का स्टार फुटबॉलर गारेथ बेल का वर्ल्ड कप खेलने का सपना अधूरा ही रह गया।
यूरो 2016 में वेल्स की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने वाले बेल चोट की वजह से क्वॉलिफिकेशन राउंड में कई मैचों में अपनी टीम की मदद नहीं कर पाए और वेल्स की टीम वर्ल्ड कप में जगह बनाने में नाकाम रही।
चिली के स्टार एलेक्सिस सांचेज़ इस बार रूस में होने वाले वर्ल्ड कप में अपने जलवे दिखाते नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि उनकी टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। चिली के लिए 119 मैचों में 39 गोल दाग चुके सांचेज़ को चिली के साथ-साथ पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैन्स भी काफी मिस करेंगे।
फ्रांस की टीम भले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर गई हो लेकिन टीम के स्टार खिलाड़ी करीम बेंजेमा फुटबॉल के इस महाकुंभ में अपना जौहर नहीं दिखा पाएंगे। दरअसल, साल 2015 में करीम बेंजेमा को फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से अनश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया था। बेंजेमा को साथी खिलाड़ी मैथ्यू वालबुएना को सेक्स टेप मामले में ब्लैकमेल करने के आरोप में निलंबित किया गया था। यही वजह है कि वर्ल्ड कप के लिए फ्रांस की फुटबॉल टीम में करीम शामिल होना नामुमकिन माना जा रहा है।
नीदरलैंड के आर्येन रॉबेन चौथा बड़ा नाम हैं जो इस बार वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे। नीदरलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई जिसके बाद रॉबेन ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया। तीन वर्ल्ड कप खेल चुके आर्येन रॉबेन ने हॉलैंड की ओर से 96 मैचों में 37 गोल दागे हैं। 2010 के वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में रॉबेन ने अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि फाइनल में टीम को स्पेन के हाथों 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।
फुटबॉल की दुनिया में ज्यादातर गोल करने वाले खिलाड़ियों की धूम रहती है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो बतौर गोलकीपर फैन्स के दिलों में राज करता है। इस खिलाड़ी का नाम है जियानलुइगी बफन जो इस बार वर्ल्ड कप नजर नहीं आएगा।
इटली के बफन अपने करियर में छठी बार वर्ल्ड कप में खेलने का सपना देख रहे थे लेकिन उनका ये सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब उनकी टीम फीफा वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाई। इसके तुंरत बाद ही जियानलुइगी बफन ने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले लिया। 1958 के बाद यह पहला मौका है जब इटली की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी।