कानपुर: 2022 फीफा वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर में आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच कोलकाता में खेला जाएगा, दोनों टीमें यहां दो दिन पहले ही पहुंच चुकी हैं और इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए जानें भारत में किस चैनल पर होगा लाइव टेलिकाॅस्ट।
कहां खेला जाएगा मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच फीफा वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे आएगा मैच
भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 7:30 बजे से लाइव टेलिकाॅस्ट होगा।
The gigantic VYBK Stadium 🏟️ is all set to host tomorrow's @FIFAWorldCup qualifier against Bangladesh 🇧🇩#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ #INDBAN ⚔️ pic.twitter.com/2OFBXByIWy
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 14, 2019
इन चैनल्स पर देखिए लाइव मैच
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यह क्वाॅलीफाॅयर मुकाबला आप स्टार स्पोर्टस चैनल पर देख सकते हैं। Star Sports 3 SD/HD, पर लाइव टेलिकाॅस्ट होंगे। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी आप लाइव मैच देख सकते हैं।
ऑनलाइन यहां देखिए
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच यह मुकाबला आप हाॅटस्टार एप पर ऑनलाइन भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप्लीकेशन इंस्टाॅल होना जरूरी है।
भारत का अभी तक नहीं खुला खाता
2022 फीफा वर्ल्डकप क्वाॅलीफाॅयर मैच में भारत का अभी तक खाता नहीं खुला है। भारत ने दो मैच खेले हैं जिसमें एक में हार और एक ड्रा रहा था। कतर के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया ने ड्रा खेला था वहीं ओमान के खिलाफ भारत को 1-2 से मैच गंवाना पड़ा।
#BlueTigers 🐯 are focused🧿 ahead of challenging 👊🏻 Bangladesh 🇧🇩 in the @FIFAWorldCup qualifier.#BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽️ #INDBAN ⚔️ pic.twitter.com/vsXx3t2PBK
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 13, 2019
टीम इंडिया स्काॅड –
गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, कमलजीत सिंह, प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, आदिल खान, नरेंद्र गहलोत, सार्थक गोलुई, अनस इदाथोडिका, मंदर राव देसाई, शुभाशीष बोस, उदांता कुमाम, निखिल पूजरी, विनीत राय, अनिरुद्घ थापा, अब्दुल सहल, रेयनियर फर्नोंडीस, ब्रेंडन फर्नांडीस, लालियानजुला छंगटे, अाशिकी कुरुनियन, सुनील छेत्री, बलवंत सिंह और मनवीर सिंह।
बांग्लादेश स्काॅड –
अशरफुल इस्लाम राना, अनिसुर रहमान जिको, शाहिदुल यूसुफ सोहेल, विश्वनाथ घोस, रहमत मियां, यासीन खान, तुतुल होसैन बादशा, रियादुल हसन रफ, यासीन अराफत, रहमान हसन, जमाल भुयान, बिप्लु अहमद, रुबियाल होसैन, सोहेल राना, अरिफुर रहमान, मैमुनल इस्लाम, मोहम्मद इब्राहिम, आलम साबुज, नबीब नेवाज, मोती मियां, रहमान शुफिल, ज्वेल राना और साद उदेन।