फीफा फुटबाल विश्व कप के ग्रुप-बी में शीर्ष पर काबिज स्पेन सोमवार को मोरक्को के खिलाफ होने वाले लीग चरण के अपने आखिरी मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अंतिम-16 का टिकट कटाना चाहेगा. वर्ष 2010 की चैंपियन स्पेन ने प्रतियोगिता के पहले मैच में पुर्तगाल के साथ 3-3 का ड्रॉ खेला था और दूसरे मैच में उसने ईरान को 1-0 से हराया था. स्पेन के दो मैचों से अब चार अंक हैं और वह अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.
मोरक्को के खिलाफ जीत हासिल करने पर स्पेन के सात अंक हो जाएंगे और वह अंतिम-16 में प्रवेश कर जाएगा. वहीं ड्रॉ होने की स्थिति में उसके पांच अंक हो जाएंगे और फिर भी वह अगले दौर में पहुंचने में सफल रहेगा.
स्पेन की टीम को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा से काफी उम्मीदें होंगी जो टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक तीन गोल दाग चुके हैं. कोस्टा ने ईरान के खिलाफ एक और पुर्तगाल के खिलाफ दो गोल दागे थे.
स्पेन की टीम पिछले 22 मुकाबलों में एक भी मैच नहीं हारी है और इस रिकॉर्ड को देखते हुए उसका अंतिम-16 में जाने की संभावना कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है.
वहीं दूसरी तरफ मोरक्को की टीम लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और स्पेन के खिलाफ होने वाला मुकाबला उसके लिए मात्र औपचारिकता ही है. हालांकि इस मैच में वह स्पेन का खेल बिगाड़ना चाहेगी और मुकाबला आसान नहीं होने देगी. यह बात स्पेन के कप्तान सर्जियो रामोस भी जानते हैं. रामोस पहले ही यह कह चुके हैं कि आगामी मैच उनके लिए बेहद मुश्किल होने वाले हैं.
पुर्तगाल के सामने मोरक्को का आक्रमण कमजोर था. मोरक्को को 10वें मिनट में कॉर्नर से गोल का अवसर मिला, लेकिन पुर्तगाल के गोलकीपर रुइ पेट्रिको ने इसे शानदार तरीके से सेव कर दिया था. मोरक्को को 10वें मिनट में तीन बार कॉर्नर से गोल दागने का अवसर मिला और तीनों ही बार वह गोल दागने में सफल नहीं हो सका था.
मोरक्को ने विश्व कप के अपने 15 मुकाबलों में से केवल दो जीते हैं. ये दोनों जीत उसे ग्रुप चरण के आखिरी मैच में ही मिले हैं. मोरक्को ने 1986 में पुर्तगाल को 3-1 से और 1998 में स्कॉटलैंड को 3-0 से हराया था. ऐसे में स्पेन को ग्रुप चरण के आखिरी मैच में मोरक्को से सावधान रहना होगा.
स्पेन- डेविड डि गिया, जोर्डी एल्बा, सर्जियो रामोस, गेरार्ड पिके, नाचो, सर्जियो बस्केटस, थियागो एल्सांट्रा, आंद्रेस इनिएस्ता, इस्को, डेविड सिल्वा, डिएगो कोस्टा.
मोरक्को-
गोलकीपर : मुनीर अल कजौरी, यासिन बौनु, अहमद रेदा टगनौती.
डिफेंडर : मेधी बनेटिया, रोमैन सैस, मैनुअल डी कोस्टा, बद्र बेनौन, नबील दिरार, अशरफ हकीमी, हमजा मेंडील.
मिडफील्डर : मर्बक बौसोफा, करीम अल अहमदी, यूसुफ इत बेनासर, सोफयान अमराबत, यूनीस बेलहंदा, फैसल फज्र, अमिने हेरीत
फारवर्ड : खालिद बौतीब, अजीज बौहाडुज, अयुब अल काबी, मेहदी सार्सिला, हाकिम जियेक.