आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद कर रहे हैं। एक अलग सी कहानी दर्शाती हैआयुष्मान की यह फिल्म।अब इस फिल्म का पहला गाना ‘बधाइयां तेनू…बधाइयां जी’ रिलीज हुआ है। इस गाने को ब्रजेश शांडिल्य, रोमी, जॉर्डन ने गाया है।गाने को तनिष्क बागची ने बनाया है और इसको वायु ने लिखा है।
गाने में आयुष्मान और परिवार के सभी लोगों को घर में बच्चे के आनी की बधाइयां मिलती नजर आ रही है।आयुष्मान को उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि आयुष्मान की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आने वाली सान्या तक उनका मजाक बना रही हैं।
फिल्म का यह गाना काफी मजेदार है और इस गाने के जरिए आपको फिल्म की पूरी कहानी बताता है।ये पहली दफा है जब आयुष्मान खुराना और दंगल गर्ल, सान्या मल्होत्रा किसी फिल्म में काम कर रहे हैं।’बधाई’ हो में एक बार फिर आयुष्मान खुराना का कॉमेडी अंदाज दर्शकों को लुभा सकता है।फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा ने किया है, जो इससे पहले ‘तेवर’ बना चुके हैं।फिल्म ‘बधाई हो’ 19 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां देखें गाना।
फिल्म का ट्रेलर इतना मजेदार है की आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।2 मिनट 43 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है- घर में मेहमान आने वाला है। बैसे यहडायलॉग तो बहुत आम है लेकिन फिल्म में इसका मतलब बिल्कुल ही अलग है।फिल्म मेंआयुष्मान खुराना की मां का किरदारनीना गुप्ता निभा रही हैं और बड़ी उम्र में वह प्रेग्ननेंट हो जाती हैं।इस बात को सुन परिवार ना खुश हो पाता है नाही दुखी हो पाता है।पूरा परिवारजिस तरीके से रिएक्ट करता है वो वाकई मजेदार है।