मुंबई: अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म सूरमा को रिलीज हुए एक स्प्ताह हो गया है। लेकिन ये फिल्म बॉक्स आॅफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। और इस तरह ये फिल्म दूसरे सप्ताह तक महज 19.56 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाई। ट्रेड एक्सपर्ट तरण ने ट्वीट करके बताया कि, दूसरे हफ्ते में फिल्म काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 3.20 करोड़, शनिवार को 5.05 करोड़, रविवार को 5.60 करोड़, सोमवार को 2 करोड़, मंगलवार को 1.94 करोड़ और बुधवार को 1.77 करोड़ की कमाई की है।
इस तरह से फिल्म ने कुल 19.56 करोड़ की कारोबार कर लिया है। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म ने इतनी ही कमाई की और कल यानी 20 जुलाई को सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क रिलीज हो जाएगी। ऐसे में फिल्म की कमाई पर काफी गहरा असर पड़ेगा। इतना ही नहीं ये भी हो सकता है कि फिल्म सिनेमाघरों से बाहर भी हो जाए। क्योंकि एक ओर संजू जो अब भी कमाई के मामले में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है।
वहीं दूसरी ओर धड़क आ रही है जिसे बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में ये मुश्किल हैं कि सूरमा अपनी लागत ही निकाल पाए।
फिल्म को दर्शको के साथ साथ समीक्षकों की तरफ से खूब पसंद किया है। लेकिन संजू की वजह से इस फिल्म की कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ा है। सूरमा फिल्म को निर्देशक शाद अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा खास प्रदर्शन किया। हालांकि फिल्म को उत्तर भारत यानी पंजाब में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली क्योंकि दिलजीत दोसांझ को पंजाब में काफी ज्यादा फेमस हैं।
फिल्म को चिंत्रागदा सिंह और दीपक सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। सूरमा फिल्म की कहानी भारतीय हॉकी टीम के प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू के अलावा अंगद बेदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।