बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक लंबे समय के बाद दोबारा बॉलीवुड में नजर आने जा रही हैं अपनी नई फिल्म ‘हेलीकॉप्टर एला’ से. हालांकि उनकी ये फिल्म अगले महीने रिलीज होगी लेकिन काजोल ने अभी से इसके प्रोमोट की बागडोर संभाल ली है. लेकिन फिल्म के इस प्रमोशन के दौरान काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री में पुरुष और महिलाओं के बीच वेतन पर असमानता पर भी बात की. इस मुद्दे पर बात करते हुए काजोल ने कहा है कि किसी अभिनेत्री की फिल्म सलमान की फिल्मों की तरह 500 करोड़ रुपये का कारोबार नहीं कर सकती.
दरअसल काजोल ने ‘ हेलीकॉप्टर एला ‘ के प्रचार के दौरान संवाददातओं से यह बात कही. हिंदी फिल्म उद्योग में पुरुष और महिला कलाकारों के बीच वेतन असमानता की बात लगातार चल रही है, और हाल के दिनों में कई अभिनेत्रियों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई है.
इस मुद्दे पर, काजोल ने कहा, मुझे लगता है कि बॉक्स-ऑफिस संग्रह के साथ यह मुद्दा काफी हद तक बड़ा है और इसमें लिंग निश्चित रूप से मुद्दा है. लेकिन अगर आप देखें तो किसी अभिनेत्री की फिल्म 500 करोड़ रुपये का व्यवसाय नहीं कर सकती, जैसा कि सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करती है. अभिनेत्रियां फिल्मों की सफलता का अभिन्न हिस्सा भले हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक व्यवसाय है.
काजोल का कहना है कि आजकल दर्शक महिला उन्मुख फिल्मों को स्वीकार कर कर रहे हैं.आपको बता दे कि काजोल की फिल्म ‘हेलीकॉप्टर एला’ 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (आईएएनएस से इनपुट लेकर)