मुंबई: रणवीर, आलिया और करीना बहुत जल्द करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड की गलियारों में यह सुगबुगाहट जोरों पर हैं की यह तीनों साथ में आकर बहुत बड़ा धमाका करने वाले हैं।
करीना कपूर खान फिल्म में रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाने वाली हैं जबकि फिल्म में रणवीर सिंह के भाई के किरदार के लिए तलाश जारी है।
खबरों के मुताबिक पहले ये किरदार रणबीर कपूर निभाने वाले थे लेकिन फिर बाद में उन्होेंने इस रोल के लिए मना कर दिया है। इसके बाद मेकर्स की इस खास रोल के लिए एक्टर की तलाश शुरू हो गई और अब हमारे हाथ लगी एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक करण जौहर एंड टीम की ये तलाश पूरी हो गई है।
इस मामले से जुड़े बेहद करीबी सूत्रों ने बॉलीवुड लाइफ को बताया है कि फिल्म में इस रोल के लिए ‘संजू’ और ‘राजी’ फेम स्टार विक्की कौशल को चुना गया है। सूत्र ने कहा- ‘वो लोग विक्की कौशल को कास्ट करने के लिए बेहद इच्छुक हैं। इस फिल्म में 2 हीरो और तीन हीरोइन्स होंगी और क्योंकि करण ने पहले ही उनके साथ लस्ट स्टोरीज में काम किया है तो उनके इस फिल्म में शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा है।
ये फिल्म महज एक प्रेम कहानी न होकर भाईयों के बीच बदले की भावना पर भी आधारित होगी। खबरों के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल-मई में शुरू हो जाएगी।