देश के बड़े फिल्ममेकर मणिरत्नम से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल खराब तबीयत होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. खबरों की माने गुरुवार को फिल्ममेकर ने छाती में दर्द की शिकायत की. इसके बाद फिल्ममेकर को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी कंडीशन स्टेबल बताई जा रही हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब मणिरत्नम को सीने के दर्द की शिकायत हुई हो साल 2009 और साल 2015 में डायरेक्टर को ऐसे ही दर्द की शिकायत हुई थी. साल 2004 में फिल्म युवा की शूटिंग के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था.
मणि तमिल और तेलुगू के साथ हिंदी इंडस्ट्री में भी काफी फेमस है. उनकी फिल्म युवा और गुरु को लोगों ने काफी पसंद किया है.