Online Latest News Hindi News , Bollywood News

विभिन्‍न बागवानी फसलों के क्षेत्रफल तथा उत्‍पादन के बारे में 2018-19 के अंतिम आकलन तथा 2019-20 के प्रथम अग्रिम आकलन

देश-विदेश

नई दिल्ली: कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग ने विभिन्‍न बागवानी फसलों के क्षेत्रफल एवं उत्‍पादन के बारे में 2018-19 के अंतिम आकलन तथा 2019-20 के प्रथम अग्रिम आकलन जारी किए हैं। ये आकलन विभिन्‍न राज्‍यों/केंद्रशासित प्रदेशों तथा अन्‍य स्रोत एजेंसियों से प्राप्‍त किए गए विवरण पर आधारित हैं।

कुल बागवानी 2017-18 2018-19

(अंतिम)

2019-20

(प्रथम अग्रिम आकलन)

क्षेत्रफल (मिलियन हेक्‍टेयर) 25.24 25.43 25.61
उत्‍पादन

(मिलियन टन)

310.67 310.74 313.35

2018-19 की मुख्य विशेषताएं (अंतिम)

· देश का कुल बागवानी उत्पादन 2018-19 में 310.74 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 में बागवानी उत्पादन की तुलना में मामूली अधिक है।

· फलों, फूलों, मसालों और शहद के उत्‍पादन में वृद्धि, जबकि सब्जियों, सुगंधित और औषधीय पौधों और वृक्षारोपण फसलों में कमी हुई।

· 97.97 मिलियन टन के आसपास फलों का उत्पादन होने का अनुमान है,  जबकि 2017-18 में 96.45 मिलियन टन उत्‍पादन हुआ था।

· सब्जियों का उत्पादन 183.17 मिलियन के आसपास होने का अनुमान है, जो 2017-18 के उत्पादन से कम है।

· प्याज का उत्पादन लगभग 22.82 मिलियन टन है, जो 2017-18 के उत्पादन की तुलना में कम है।

· आलू का उत्पादन लगभग 50.19 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो 2017-18 के उत्पादन की तुलना में कम है।

· टमाटर का उत्पादन 19.01 मिलियन टन के आसपास होने का अनुमान है, जो 2017-18 के उत्पादन से कम है।

2019-20 की मुख्य विशेषताएं (प्रथम अग्रिम अनुमान)

· 2019-20 में कुल बागवानी उत्पादन (प्रथम अग्रिम अनुमान) 2018-19 की तुलना में 0.84% ​​अधिक होने की उम्मीद है।

· सब्जियों, सुगंध विज्ञान और औषधीय और वृक्षारोपण में वृद्धि की परिकल्पना की गई है लेकिन फलों, फूलों और मसालों में कमी की उम्मीद है।

· 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में फलों का उत्पादन 2.27% कम होने की उम्मीद है। यह मुख्य रूप से अंगूर, केला, आम, खट्टे, पपीता और अनार के उत्पादन में नुकसान के कारण है।

· 2018-19 के मुकाबले 2019-20 में सब्जियों के उत्पादन में 2.64% की वृद्धि होने का अनुमान है। यह वृद्धि मुख्य रूप से प्याज, आलू और टमाटर के उत्पादन में वृद्धि के कारण है।

· 2018-19 में 22.82 मिलियन टन प्याज के उत्पादन की तुलना में 2019-20 में 24.45 मिलियन टन प्‍याज का उत्‍पादन (7.17% की वृद्धि) होने की उम्मीद है।

· 2018-19 में 50.19 मिलियन टन आलू के उत्‍पादन की तुलना में आलू का उत्पादन 51.94 मिलियन टन (3.49% की वृद्धि) होने की उम्मीद है।

· 2018-19 में 19.01 मिलियन टन टमाटर के उत्‍पादन की तुलना में टमाटर का उत्पादन 19.33 मिलियन टन (1.68% की वृद्धि) होने की उम्मीद है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More