19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इंजीनियरी सेवा परीक्षा,2020 के अंतिम परिणाम

देश-विदेश

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अक्टूबर, 2020 में आयोजित इंजीनियरी सेवा परीक्षा, 2020 के लिखित भाग और मार्च-अप्रिल, 2021 में आयोजित व्‍यक्तित्‍व परीक्षण हेतु लिए गए साक्षात्‍कारों के परिणामों के आधार पर, संबंधित मंत्रालयों/विभागों में विभिन्‍न सेवाओं/पदों पर नियुक्ति के लिए योग्‍यताक्रम में अनुशंसित किए गए उम्‍मीदवारों की सूची निम्‍नानुसार है I

2.     विभिन्‍न विषयों के अंतर्गत नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषय नियुक्ति हेतु अनुशंसित उम्‍मीदवारों की संख्‍या
कुल सामान्य ई डब्ल्यू एस अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
सिविल इंजीनियरी 127

(02 पीडब्ल्यूबीडी-1 और  02 पीडब्ल्यूबीडी-3  उम्‍मीदवारों सहित)

33 13 47 27 07
यांत्रिक इंजीनियरी 38

(02 पीडब्ल्यूबीडी-1 उम्‍मीदवारों सहित )

09 05 14 04 06
वि़द्युत इंजीनियरी 62

(01 पीडब्ल्यूबीडी-1 और  03 पीडब्ल्यूबीडी-3  उम्‍मीदवारों सहित)

18 07 20 11 06
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 75

(03 पीडब्ल्यूबीडी-2 उम्‍मीदवारों सहित)

30 10 19 11 05

कुल

302

(05 पीडब्ल्यूबीडी-1 , 03 पीडब्ल्यूबीडी-2 और 05 पीडब्ल्यूबीडी-3 उम्‍मीदवारों सहित)

90 35 100 53 24

3.    मौजूदा नियमों और रिक्तियों की संख्‍या के अनुसार ही नियुक्तियां की जाएंगी। विभिन्‍न सेवाओं/पदों में उम्‍मीदवारों का आबंटन उनके द्वारा प्राप्‍त रैंक और दी गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

4.     समूह ‘क’/’ख’ सेवाओं/पदों के लिए सरकार द्वारा रिपोर्ट की गई रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है :-

विषय रिक्तियां
कुल सामान्य ई डब्ल्यू एस अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति
सिविल इंजीनियरी 147 {पीडब्ल्यूबीडी-उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 04 रिक्तियों सहित (02  पीडब्ल्यूबीडी-1 और 02 पीडब्ल्यूबीडी-3)} 53 13 47 27 07
यांत्रिक इंजीनियरी 041 (पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 02 पीडब्ल्यूबीडी-1 रिक्तियों सहित ) 12 05 14 04 06
विद्युत इंजीनियरी 074 { पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 04 रिक्तियों सहित (01  पीडब्ल्यूबीडी -1 और 03 पीडब्ल्यूबीडी -3)} 30 07 20 11 06
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 085 ( पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 03 पीडब्ल्यूबीडी -2 रिक्तियों सहित ) 40 10 19 11 05

कुल

347 { पीडब्ल्यूबीडी उम्‍मीदवारों के लिए आरक्षित 13 रिक्तियों सहित (05 पीडब्ल्यूबीडी -1, 03 पीडब्ल्यूबीडी –2 और 05 पीडब्ल्यूबीडी -3)} 135 35 100 53 24

5.1    निम्‍नलिखित अनुक्रमांक वाले 39 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है:-

सिविल इंजीनियरी (कुल 20)

0201020 0800308 0801532 0801841 0803525 0803603
0806504 0807980 0809666 0809669 0810174 0811939
0813908 0814022 1300767 1302333 1502523 1502665
2601482 2602229

यांत्रिक इंजीनियरी (कुल 03)

0817845 0821208 1105053

विद्युत इंजीनियरी (कुल 07)

0829929 0831167 0833963 0835179 1015548 1108145 5103381

इलेक्‍ट्रनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी (कुल 09)

0308043 0839503 0841032 0844224 1020965 1021679
1022237 1023013 2611090

5.2  उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव, जिनके परिणामों को अनंतिम माना गया है, तब तक जारी नहीं किया जाएगा, जब तक कि आयोग ऐसे उम्मीदवारों से प्राप्त मूल दस्तावेजों का  सत्यापन नहीं करा लेता है और उनके परिणामों को अनंतिम स्थिति से मुक्त नहीं कर देता है। इन उम्मीदवारों की अनंतिम स्थिति अंतिम परिणाम घोषित होने की तारीख से  तीन माह की अवधि के लिए ही वैध रहेगी [अर्थात् 11/07/2021 तक]। ऐसे अंनतिम उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेज केवल आयोग को प्रस्तुत करेंगे। जैसा कि आयोग द्वारा अपेक्षित है,  उम्मीदवार द्वारा उपर्युक्त निर्धारित अवधि में अपेक्षित दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में, उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और इस संबंध में कोई और पत्राचार नहीं किया जाएगा।

6.    इंजीनियरी सेवा परीक्षा नियमावली, 2020 के नियम 13 (iv) और (v)  के अनुसार, आयोग द्वारा प्रत्‍येक विषय के उम्‍मीदवारों की समेकित आरक्षित सूची निम्‍नानुसार तैयार की जाती है :-

विषय आरक्षित सूची में उम्मीदवारों की संख्‍या
सामान्य ई डब्ल्यू एस अन्‍य पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
सिविल इंजीनियरी 20 03 17 40
यांत्रिक इंजीनियरी 03 03 06
विद्युत इंजीनियरी 12 01 10 01 24
इलेक्‍ट्रॉनिकी और दूरसंचार इंजीनियरी 10 04 06 20
कुल 45 08 36 01 90

7.            संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट एक‘सुविधा काउंटर’स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/स्पष्‍टीकरण इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं. 011-23385271 और 011-23381125 पर कार्य दिवसों में प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्त कर सकते हैं । परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध होंगे। परिणाम के घोषित होने की तारीख से पंद्रह दिनों के भीतर अंक-पत्र वेबसाइट पर उपलब्‍ध करा दिए जाएंगे।

परिणाम के लिए यहाँ क्लिक करें:

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More