लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (वित्त एवं संसदीय कार्य) श्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय, उ0प्र0 की वेब साईट www.upiaad.up.gov.in का आज शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करने के लिये कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि तकनीकी के समावेश से पारदर्शिता एवं कार्य करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है।
श्री खन्ना ने कहा कि आन्तरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की वेब साईट का शुभारम्भ पारदर्शी व्यवस्था की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं। उन्होंने बताया कि निदेशालय द्वारा मुख्य रूप से आन्तरिक सम्परीक्षा के कार्याे का अनुश्रवण किया जाता है तथा विशेष सम्परीक्षा को प्रभावी ढंग से सम्पादित कराया जाता है। इसके साथ ही प्रदेश के 93 विभागों में कार्यरत अधीनस्थ लेखा एवं लेखा परीक्षा संवर्ग के कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी प्रकरणों का निस्पादन कराया जाना निदेशालय का प्रमुख कार्य है। इन कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिये यह वेब साईट मील का पत्थर साबित होगी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वेब साईट में सभी कार्मिकों के परिचय पत्र को आनलाईन जारी करने की व्यवस्था दी गयी है। कार्मिकों के सेवा सम्बन्धी विवरणों को आनलाईन अपडेट करने तथा सत्यापित करने की व्यवस्था तैयार करायी जा रही हैं। इस समय वेब साईट में विभाग का संक्षित इतिहास आन्तरिक सम्परीक्षा के विभागों की सूची, निदेशालय से सम्बन्धित विभाग, निदेशालय के कार्य, कार्मिकों की वरिष्ठता सूची, नियम, परिपत्र इत्यादि उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा की इस वेब साईट को भविष्य में और अधिक उपयोगी बनाया जायेगा।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव वित्त श्री प्रशांत द्विवेदी, सचिव वित्त श्री संजय कुमार, निदेशक आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा श्री हौसिला प्रसाद वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।