देहरादून: मा0 वन एवं वन्यजीव, खेल विधि एवं न्याय मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत शक्ति विहार कालोनी में 280 मीटर लम्बी नव निर्मित सडक का लोकार्पण किया । उन्होने लोक निर्माण विभाग को सक्षम सैनिक एनक्लैव लेन नम्बर एक की सडक व रोड लाईट निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। उन्होने क्षेत्र वासियों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि सरकार सीमित संसाधनों के वावजूद भी जनहित के कार्यो में अधिक -से -अधिक योगदान दे रही है।
उन्होने एम.डी.डी.ए. चैक पर स्ट्रीट लाईट लगाने तथा जहां पर पानी की उत्तम निकासी की समुचित व्यवस्था नही है वहां पर ढलान वाली नाली व रैम्प बनाने के निर्देश सम्बन्धित विभाग को दिये। इस अवसर पर क्ष्ेात्र वासियों द्वारा मा. मंत्री का सडक बनाने पर आभार व्यक्त किया।
मा. मंत्री द्वारा भारूवाला ग्रान्ट में शहीद रोहित गुरूंग द्वार के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मा. मंत्री ने शहीद रोहित गुरूंग की माता श्रीमती रीता गुरूंग व पत्नी सुमन गुरूंग को सांत्वना देते हुए कहा कि आप लोग धन्य है जिनके परिवार में ऐसे वीर सपुत ने जन्म लिया है तथा देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करके आनेवाली पीयिों के लिए एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होने गेट पर क्षेत्र के अन्य शहीदों के नाम लिखवाने के भी निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये ताकि आने वाले लोग ऐसे देश भक्त क्षेत्र वासियों से प्रेरणा ले सके। इसके साथ ही मा. मंत्री ने धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत नीरजंनपुर चैक, पटेलनगर चैक, शिमला बाईपास चैक, सेवला कला चैक आदि क्षेत्रों में लोगों को दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी करते हुए क्षेत्रवासियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होने क्षेत्र में लो.नि.वि. द्वारा निर्मित सडक, जल निकासी हेतु नालियंा, विधुत व्यवस्था, जल संस्थान द्वारा निर्मित पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों से कहा है कि क्षेत्र में किसी भी समस्या के प्रति सरकार उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।