लखनऊ: प्रदेश की कृषि विपणन, कृषि नियंत्रण, कृषि विदेश व्यापार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह की अध्यक्षता में आज बैंक आॅफ इंडिया तथा ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा नाबार्ड के सहयोग से वित्तीय समावेशन तथा वृहद ऋण वितरण शिविर का आयोजन सरोजनी नगर तहसील के पास प्रांगण में किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाती सिंह ने जन समूह को संबोधित करते हुए वित्तीय समावेशन का महत्व व बैंकों तथा नाबार्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। राज्यमंत्री ने सभी को बैंक सेवाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने तथा उनका सदुपयोग कर अपनी आर्थिक व सामाजिक स्थिति सुधारने तथा दिन-प्रतिदिन उन्नति करने के लिए प्रेरित किया तथा बैंकों द्वारा इस आयोजन के लिए उन्हें सराहा।
इस अवसर पर बैंकों द्वारा वित्तीय समावेशन तथा वित्तीय परामर्श के लिए वितीय साक्षरता केन्द्र बैंक आॅफ इंडिया तथा ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को परामर्श दिया गया।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्रीमती स्वाती सिंह द्वारा बैंक आॅफ इंडिया व ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त की सरोजनीनगर ब्लाक स्थित शाखाओं द्वारा 467 लाभार्थियों को लगभग 15 करोड़ के ऋण स्वीकृत/वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के विशेष आकर्षण महिलाओं के 10 स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण किया जाना था। इसके अतिरिक्त नाबार्ड द्वारा उनकी योजनाओं के अंतर्गत 5 एन0 जी0 ओ0 को रूपये 46 लाख की सहायक निधि प्रदान की गयी। इस अवसर पर लगभग 600 ग्रामीणों/लाभार्थियों तथा ग्राहकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री ए0 के0 सिंह, ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त के अध्यक्ष श्री एस0 बी0 सिंह, बैंक आॅफ इंडिया, लखनऊ के उप आंचलिक प्रबंधक श्री एन0 आर0 एस0 प्रभाकर व नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री ए0के0 कपूर उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन श्री वीरेन्द्र सिंह चैहान क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक आॅफ आर्यावर्त द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ किया गया।