देहरादून: न्यू कैंट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोबाईल एप ‘एफ.आईआर’ (फर्स्ट इमिडियेट रेंस्पोंस) का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मोबाईल एप निर्माता एम्पायर ई-टेक सोल्यूशन पा्रईवेट लिमिटेड व उत्तराखण्ड पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस मोबाईल एप्लीकेशन के प्रयोग से संकटग्रस्त व्यक्ति तक पुलिस मदद अविलम्ब पहुंचाने में आसानी होगी। विशेष रूप से महिला अपराधों को रोकने में यह महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कालांतर में राज्य महिला आयोग की सहायता से इसके प्रयोग को और व्यापक किया जाएगा। जब एक बार इसका प्रचार हो जाएगा तो अराजक तत्व भी महिलाओं के प्रति हिंसा करने की साहस नहीं करेंगे।
पुलिस महानिदेशक एम.ए.गणपति ने बताया कि एफआईआर मोबाईल एप निर्माता कम्पनी द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को निशुल्क प्रदान किया गया है। उत्तराखण्ड पुलिस पहले से दो मोबाईल एप्लीकेशन का प्रयोग कर रही है। परंतु इनका उपयोग केवल उत्तराखण्ड के मोबाईल नम्बर से ही किया जा सकता है। आज लांच किए गए मोबाईल एप ‘एफआईआर’ का उपयोग देश के किसी भी मोबाईल नम्बर से किया जा सकता है। किसी संकट या परेशानी में होने में होने पर मोबाईल के मात्र एक बटन को दबाना होगा। इससे पुलिस कंट्रोल रूम को संबंघित व्यक्ति का नाम, मोबाईल नम्बर व जहां वह व्यक्ति मौजूद है वहां की जानकारी मिल जाएगी। इस जानकारी के आधार पर पुलिस कंट्रोल रूम निकटतम पुलिस स्टेशन से सहायता के लिए एक टीम को तुरंत भेज देगा। इससे दुर्घटना, आपदा की घटना होने या महिलाओं के प्रति अपराध होने पर संबंधित व्यक्ति या महिला को तुरंत महिला सहायता मिलेगी।