नई दिल्ली: अग्नि – IV , 4000 किलोमीटर रेंज वाली लांग रेंज सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है। आज इसका सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। इस हथियार प्रणाली की आज एक बार फिर विश्वसनीयता और निपुणता सिद्ध हुई है।
इस मिसाइल का 12:00 बजे डॉ. अब्दुल कलाम द्वीप समूह ओडिशा से परीक्षण किया गया। सभी रडार, ट्रैकिंग सिस्टम और रेंज स्टेशनों में इसके उड़ान प्रदर्शन पर नजर रखी। इस मिसाइल ने अपने सभी मिशनों को सफलतापूर्वक पूरा किया।
17 comments