18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अग्निशमन विभाग की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी व सक्षम बनाने के प्रयास

उत्तर प्रदेश
लखनऊः अग्निशमन विभाग की कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी व सक्षम बनाने तथा फील्ड ईकाईयाें के सघन पर्यवेक्षण व जारी आदेशों के अनुपालन की स्थिति के आंकलन के उद्देश्य से पुलिस महानिदेशक, फायर सर्विस

श्री आलोक प्रसाद द्वारा फायर सर्विस मुख्यालय में उपलब्ध अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किये गये है।

    निर्देशों में कहा गया है कि सभी संयुक्त निदेशक फायर सर्विस अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में ईकाईयों का भ्रमण व पर्यवेक्षण कर अग्निशमन सेवा को जन उपयोगी बनाने में प्रभावी कार्यवाही करेगें। इस व्यवस्था से जहां एक ओर फायर सर्विस मुख्यालय में आवंटित कार्यों का समयबद्ध व दक्षतापूर्वक निर्वहन हो सकेगा, वही कार्याें के विभाजन से फील्ड ईकाईयों के सघन पर्यवेक्षण में भी सुगमता व व्यवसायिकता का समावेश होगा।
फायर सर्विस मुख्यालय से मिली उक्त जानकारी के अनुसार अग्निशमन विभाग में नवनियुक्त फायरमैनों को सुविधाजनक व व्यवसायिक रूप से दक्ष प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु श्री पी0के0 राव संयुक्त निदेशक को अग्निशमन सेवा में भर्ती हो रहे 1145 प्रशिक्षुओं के लिए प्रशिक्षण संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर में निकट भविष्य में 32 प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके अलावा श्री राव, शासन की वरीयता के अनुसार अग्निशमन विभाग से दी जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को सरलीकरण एवं कम्प्यूटरीकरण हेतु प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी सम्भालेंगे। श्री राव मेरठ व लखनऊ जोन की फायर सर्विस के कार्याें का पर्यवेक्षण करेंगे।
श्री आर0के0 सिंह, संयुक्त निदेशक को अग्निशमन केन्द्रों हेतु उपलब्ध कराये जाने वाले वाहनों एवं उपकरणों के क्रय, फैब्रीकेशन आदि व्यवस्थाओं को समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने संबंधी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इन्हें बरेली व इलाहाबाद जोन की फायर सर्विस के क्रिया कलापों की भी जिम्मेदारी दी गयी है।
श्री जे0के0 सिंह, संयुक्त निदेशक आगामी 15 से 29 फरवरी के मध्य, चलने वाले ‘‘अग्नि निरोधक प्रचार-प्रसार’’ पखवारे की कमान सम्भालेगंे। महत्वपूर्ण सरकारी भवनों व अन्य संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से आंकलन करने की जिम्मेदारी भी श्री सिंह को दी गयी है। इन्हेंे गोरखपुर व वाराणसी जोन का प्रभार भी सौंपा गया है।
फायर सर्विस मुख्यालय में नियुक्त संयुक्त निदेशक श्री अरविन्द कुमार आवंटित बजट की समीक्षा व उपयोग व न्यायालयों में प्रचलित प्रकरणों पर समयबद्ध कार्यवाहियों व अनुपालनों की जिम्मेदारी उठायेगें। इसके अतिरिक्त कानपुर व आगरा जोन के फायर सर्विस संबंधी कार्यवाहियांें का दायित्व भी इनको दिया गया है।
इसी प्रकार मुख्यालय में नियुक्त उप निदेशक श्री अमन शर्मा मीडिया ब्रीफिंग, प्रेसनोट व पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More