वाराणसी: वाराणसी के भेलुपुर थाना अंतर्गत गुरुधाम मंदिर के पीछे स्थित कबाड़ के गोदाम में शनिवार की दोपहर संदिग्धहाल में आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए एक घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। आग से तीन से चार लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
आग के चलते आसपास के क्षेत्र में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। धुएं के चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। कई लोगों ने पहले तो घरों की खिड़की, दरवाजे बंद कर समस्या से निजात पाने की कोशिश की। बाद में लोग घरों से बाहर निकल आए।
वहीं, कबाड़ के गोदाम में आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके से चली गईं। कुछ ही देर में दुकान के एक हिस्से में फिर से आग धधक उठी। इसे स्थानीय लोगों ने बुझाया।
सुंदरपुर के निवासी सुनील अग्रहरि गुरुधाम मंदिर परिसर के उत्तरी हिस्से में कबाड़ के गोदाम चलाता है। इस जमीन के मालिक रेवड़ी तालाब के रहने वाले हैं। शनिवार की दोपहर में वह दुकान बंद कर घर पर भोजन के लिए चला गया।
वापस जैसे लौटा और ताला खोला तो अंदर गोदाम के पिछले हिस्से से धुआं निकल रहा था। पुलिस को सूचना देने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के मौके पर पहुंचने तक में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटों के साथ ही पूरा क्षेत्र काले धुएं से भर गया।
मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पहुंचे जवानों ने एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान के अंदर आग बुझाने का कोई उपकरण नहीं था। गोदाम मालिक के अनुसार आग से तीन से चार लाख रुपये के नुकसान होने की बात बताई गई। अमर उजाला