लखनऊ: उत्तर प्रदेश अमेठी के पीपरपुर क्षेत्र के संसारीपुर के पास में बस में आज सुबह बस में आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया। बस में अचानक आग लगने से 9 लोगों की मौके पर झुलसकर मौत हो गई, जबकि डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर झुलस गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चलती बस में संदिग्ध हालत में आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि यात्रियों को भागने और संभलने का मौका भी नहीं मिल पाया। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। प्रशासन ने घायलों की मदद के लिए अमेठी हेल्पलाइन नंबर जारी किए है – 05368-244300, 9454416183। इतना ही नहीं डीएम ने बस हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए है।
अमेठी अग्निकांड पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अग्निकांड में मारे गए लोगों को पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही आग में झुलसे लोगों का इलाज फ्री किया जाएगा। अमेठी के जिलाधिकारी जगत राज त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आग से झुलसने वालों को भी 50-50 हजार का मुआवजा देने की भी घोषणा की है।
अमेठी रोडवेज बस अग्निकांड में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेठी बस हादसे पर परिवहन एमडी मुकेश मेश्राम का ने बयान दिया कि संविदा ड्राइवर अनिल सिंह की लापरवाही से हादसा हुआ है। गैस सिलेंडर फटने से हुआ बस में हादसा-जांच के बाद मिली सूचना के अनुसार, सुल्तानपुर में गैस सिलेंडर बोनट के पास रखा था। बस हादसे की जांच के लिए लखनऊ से टीम अमेठी भेजी गई है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। प्राथमिक कार्रवाई में एमडी मुकेश मेश्राम ने फैजाबाद के सेवा प्रबंधक संतोष कुमार को लापरवाही के चलेत सस्पेंड कर दिया है।