नई दिल्ली: संसद भवन के कैंपस में रविवार दोपहर एसी प्लांट में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है । इस आग से जानमाल के ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है। आग इतनी भीषण थी कि संसद परिसर से ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार से सनसनी फैल गई। लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने कुछ ही देर में इस पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक गेट नंबर-8 पर रिसेप्शन एरिया के पास स्थित एसी प्लांट में यह आग दोपहर 2 बजकर 20 मिनट के करीब लगी। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया। संसद परिसर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आसमान में धुएं के गुबार छा गए।
पहले तो संसद भवन के परिसर में मौजूद संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, मगर सब बेकार रहा। इसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। दमकल की करीब नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। साथ ही ज्यादा जान-माल के नुकसान की खबर नही है।
संसद भवन परिसर में रविवार दोपहर आग की खबर ने सुरक्षा एजेंसियों के भी हाथ-पांव फुला दिए। एक ओर जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां संसद भवन की ओर दौड़ रही थीं, वहीं पैरा-मिलिट्री फोर्स भी अलर्ट पर थी। किसी अनहोनी की आंशका के मद्देनजर संसद भवन में आनन-फानन में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी तैनात कर दिया गया। आग बुझने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।
बजट सत्र एक दिन पहले ही खत्म होने और रविवार की छुट्टी के कारण संसद भवन परिसर में काफी कम लोग थे। रविवार दोपहर आग जिस एरिया में लगी, उसके पास पार्किंग भी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आम दिनों में यह आग ज्यादा घातक साबित हो सकती थी।