साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ को पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला है। काला ने चेन्नई में पहले दिन 1.76 करोड़ रुपये का कारोबार कर मर्सल को पछाड़ दिया है। अब काला चेन्नई में पहले दिन सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई है। अब तक ‘मर्सल’ फिल्म चेन्नई में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी जिसके रिकॉर्ड को रजनीकांत की ‘काला’ ने तोड़ दिया है।’मर्सल’ का पहले दिन का कलेक्शन 1.52 था जबकि ‘काला’ फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 1.76 करोड़ रहा। कुछ लोगों का कहना है ‘काला’ की तरह ‘मर्सल’ का प्रमोशन नहीं किया गया था ऐसे में उसका पहले दिन का कलेक्शन जबरदस्त है।
कुछ देर पहले साउथ ट्रेड एक्सपर्ट श्रीधर पिल्लई ने अपने एक ट्वीट से यह जानकारी दी है कि रजनीकांत की काला ने तमिलनांडु में पहले दिन कुल मिलाकर 15 करोड़ की कमाई की है। फिल्म की यह कमाई तब रही, जब वहां काला का केवल तमिल वर्जन रिलीज हो सका।
काला के पहले दिन के आंकड़े सामने आने के बाद ट्रेड पंडित इस बात में दिलचस्पी दिखा रहे है कि यह आने वाले दिनों में आखिर कैसा कारोबार करेगी? रजनीकांत की फिल्म होने के बावजूद भी इसको लेकर लोगों में कम उत्साह है। सुपरस्टार रजनीकांत की कबाली जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी तब लोग दीवाने नजर आ रहे थे। हालांकि हमें इस बात को भी स्वीकार करना पड़ेगा कि ‘कबाली’ के निर्माताओं ने उस समय फिल्म का प्रमोशन भी बहुत बड़े स्तर पर किया था।