14.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का फर्स्ट लुक रिलीज, दिखा सीएम योगी का यह अंदाज

मनोरंजन

मुंबई: फिल्म ‘जिला गोरखपुर’ का पोस्टर सामने आया है। यह फिल्म नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के तहत बन रही है। इसका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। पोस्टर में एक भगवाधारी शख्स खड़ा दिखाई दे रहा है। जो उगते सूर्य को देखता है। साथ में दाई तरह एक बछड़ा नजर आ रहा है। इस पोस्टर में भगवाधारी शख्स का लुक यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह दिखाई दे रहा है।

पोस्टर को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि नॉस्ट्रम इंटरटेनमेंट के तहत बन रही यह अपकमिंग फिल्म सीएम योगी आदित्यनाथ की बायोपिक होगी। पोस्टर में गोरखपुर के कुछ खास इलाके को दिखाने का प्रयास किया है। पोस्टर में गोरखपुर की मुख्य पहचान गोरखनाथ मंदिर की झलक भी इसमें दिखाई गई है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म भले ही उत्तराखंड में हुआ है लेकिन उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ का नाता सालों से हैं। योगी आदित्य नाथ का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है। 26 साल की उम्र में पहली बार संसद पहुंचने वाले योगी आदित्यनाथ की कहानी दिलचस्प है। गोरखपुर से वह कई बार सांसद रहे हैं। उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के पहले भी वह गोरखपुर के सांसद थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More