भारत की अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम तीन देशों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना पहला मैच शुक्रवार को स्वीडन के खिलाफ खेलेगी। यह भारत के स्वीडिश कोच थामस डेनरबाई का भी नई भूमिका में पहला मैच होगा। महिला अंडर-17 के स्तर पर भारत में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह अगले साल देश में होने वाली फीफा अंडर-17 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है।
यह टूर्नामेंट ‘यूएफा असिस्ट’ एशियाई फुटबाल परिसंघ के सहयोग से आयोजित कर रहा है। ‘यूएफा असिस्ट’ यूरोपीय फुटबॉल संचालन संस्था का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। Source अमर उजाला