नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में ढाई महीने के बाद फिर से पीडीपी और भाजपा की सरकार बनने जा रही है। पीडीपी विधायक दल की
नेता महबूबा मुफ्ती आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने की पेशकश करेंगी। उसके बाद ताजपोशी की तारीख तय होगी। महबूबा इसी महीने की 29 तारीख को राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री हैंबन सकती।
गुरुवार को श्रीनगर स्थित पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के घर पर पार्टी नेताओं और विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में सभी ने निर्विरोध रूप से उन्हें पार्टी विधायक दल का नेता चुना। इसके बाद उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा, आप सभी मेरी ताकत हैं।
पिछले मंगलवार को महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद से राज्य में सरकार बनने की संभावना बढ़ गई थीं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से राज्य में राज्यपाल शासन है। भाजपा और पीडीपी के बीच सरकार गठन को लेकर लंबे समय से गतिरोध चल रहा है।