आजादी का अमृत महोत्सव के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 13 अगस्त को इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आगाज किया। इस उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधानसभा मलिहाबाद से विधायक जय देवी कौशल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने कहा कि स्वस्थ तन और मन से ही देश का विकास संभव है। आज गर्व का दिन है कि हम सब देश के 75 साल पूर्ण होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं देश का तिरंगा तिरंगा हमारा अभिमान है इसे हम कभी झुकने नही देंगे। युवा देश की शान है जिम्मेदारी भी युवाओं के कंधों पर है इसलिए आप सभी सदैव जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाए । जिसमें क्षेत्रीय निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन नन्द कुमार सिंह , निदेशक जन शिक्षण संस्थान सौरभ खरे, उपनिदेशक राजेश मिश्रा, सहायक निदेशक सूर्य प्रकाश दुबे, प्रदीप सिंह व क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ0 अशोक श्रोती,राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ. हेमंत यादव, इंडिया फ्रीडम रन सिकन्दर बाग से प्रारंभ होकर कैसरबाग़ गेट, जनरल वाली कोठी, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा चौक होते हुए रूमी दरवाजा पर समाप्त की गई। क्षेत्रीय निदेशक नन्द कुमार सिंह ने बताया की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आजादी के जश्न को मनाने के लिए कई तरह के आयोजनों को प्रारंभ किया गया है जिसने “मेरा मान मेरा राष्ट्रगान”, “मेरा गांव मेरी धरोहर”, एवम “हमारा तिरंगा हमारा स्वाभिमान” आदि शामिल है। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रंखला में आज 13 अगस्त को फिट इंडिया फ्रीडम रन २.० में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि दैनिक जीवन में खेल, योग को शामिल करने से मोटापा सुस्ती तनाव व रोगो से आजादी मिलती है इस अभियान के जरिए लोगों से रोजाना कम से कम 30 मिनट व्यायाम करने एवं “फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” मंत्र को अपनाने की युवाओं से अपील की गई कार्यक्रम में लेखलिपिक उदयभानू , नमामि गंगे के अजित कुशवाहा ,व रंग बहादुर,नवीन,अवधेश,रवि,एवं नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के सभी युवा स्वयंसेवक के साथ सैकड़ों प्रतिभागी मौजूद रहे.
आखिर में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपनिदेशक राजेश मिश्रा ने सभी को कार्यक्रम की सफलता में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया व कार्यकम की सफल समाप्ति की घोषणा की।