देहरादून: सिंगापुर में 18 जून से शुरू हो रहे इंटरनेशनल एशिया कप फ्लोरबाल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की पांच महिला खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चुना गया है।
यह चयन महिला खिलाड़ियों की ओर से पांचवीं आल इंडिया महिला फ्लोरबाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में किए गए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए किया गया है। प्रतियोगिता 18-25 जून तक आयोजित की जाएगी। जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह मिली है, उनमें सरस्वती भंडारी (फर्स्ट गोल कीपर), ममता नेगी (वाइस कैप्टन), पूजा भट्ट, शीतल और स्टैंड बाय के तौर पर प्रियंका को शामिल किया गया है। .
उत्तराखंड फ्लोरबाल एसोसिएशन के महासचिव वीरेंद्र शर्मा ने कहा है कि टीम ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विवि में 5-15 जून तक कैंप में भाग लेगी। 17 जून को टीम सिंगापुर के लिए रवाना होगी। शर्मा ने कहा कि इससे पहले फ्लोरबाल फेडरेशन कप में उत्तराखंड की खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पांचवीं आल इंडिया महिला फ्लोरबाल फेडरेशन कप प्रतियोगिता 25-27 मई तक नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विवि में आयोजित की गई।