खीरी: थाना खीरी क्षेत्रान्तर्गत महाराजनगर लोधनपुरवा में सड़क के किनारे अलाव ताप रहे लोगों पर ट्रक नं0 यूपी-53बीटी 6695 के चालक द्वारा लापरवाही से चलाकर चढ़ा दिया गया जिससे श्री प्रहलाद उम्र 45 वर्ष, श्री संजय उम्र 30 वर्ष, श्री राधे उम्र 45 वर्ष, पूजा उम्र 18 वर्ष पुत्री मोतीलाल, श्रीमती कोकिला उम्र 39 वर्ष पत्नी राधेश्याम निवासीगण महाराजनगर की मृत्यु हो गयी तथा मोती व श्रीमती गुड्डी पत्नी मोती घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु ट्रामा सेन्टर लखनऊ में भर्ती कराया गया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया।
इस संबंध में थाना खीरी पर मु0अ0सं0 25/17 धारा 279/337/ 338/304ए भादवि बनाम अज्ञात ट्रक चालक का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में लिया गया।
