लखनऊ: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस कर्मी एवं होमगार्डस अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलट द्वारा कर सकेंगे।
इस निमित्त पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 के द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करा लें कि सभी पुलिस कर्मियों एवं होमगार्डस का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो एवं उनका म्च्प्ब् ;म्समबजवते च्ीवजव प्कमदजपजल ब्ंतकद्ध बना हो। उन्हें यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी पुलिस कर्मी एवं होमगार्डस अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल द्वारा कर सके, इसके लिये उन सभी को पोस्टल बैलट के संबंध में अवगत करा दें एवं इस संबंध में वे अपने जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ समन्वय भी स्थापित करें ।
पुलिस कर्मियों के नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाने एवं म्च्प्ब् ब्ंतक बनवाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्रत्येक जनपद में एक कैम्प लगवाने हेतु अनुरोध किया गया है ।