गौतमबुद्धनगर: थाना कासना व क्राईम ब्रांच टीम द्वारा सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त गोल चक्कर के पास से पाॅच लुटेरों 1. अजीत उर्फ जीता, 2. अरूण उर्फ अन्ना, 3. नरेश, 4. अमित, 5. अंकित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 पिस्टलें 9 एम0एम0, 02 खोखा कारतूस व 05 जीवित कारतूस 01 मैगजीन, 01 पिस्टल .30 बोर, 01 खोखा कारतूस व 04 अदद जीवित कारतूस, 01 मैगजीन, 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 04 जीवित कारतूस तथा लूटी हुई 02 मोटर साईकिलें बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं । जिनके विरूद्ध जनपद गाजियाबाद, बुलन्दशहर व गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर हत्या, लूट, आम्र्स एक्ट आदि के 17 अभियोग पंजीकृत हैं । अभियुक्त अजीत उर्फ जीता व अरूण उर्फ अन्ना की गिरफ्तारी पर क्रमशः 15,000 व 5,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अजीत उर्फ जीता नि0 ग्राम बादलपुर थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
2. अरूण उर्फ अन्ना नि0 ग्राम डाबरा थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर।
3. नरेश नि0 ग्राम घिटौरा थाना खेकड़ा जनपद बागपत।
4. अमित नि0 ग्राम कचेड़ा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर ।
5. अंकित नि0 ग्राम कचेड़ा थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी
1. 02 पिस्टल 9 एम0एम0 मय 02 खोखा 05 जीवित कारतूस, मैगजीन
2. 01 पिस्टल .30 बोर, 01 मैगजीन, 01 खोखा 04 जीवित कारतूस
3. 01 तमंचा 315 बोर 01 खोखा कारतूस 04 जीवित कारतूस
4. दो मोटर साइकिलें