गाजियाबाद: थाना लोनी बार्डर पुलिस द्वारा पाॅच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 पिस्टल, 03 तंमचें, भारी मात्रा में कारतूस, लूट मे प्रयुक्त मोटर साईकिल व लूट के 52 हजार रूपये बरामद हुए। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे है, जो एन0सी0आर0 क्षेत्र मे लूट/ डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ पर दिल्ली व गाजियाबाद के कई थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं कारित करना बताया। इस संबंध मंे थाना लोनी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राबिन उर्फ शीटू निवासी ग्राम जिवाना थाना बिनौली जनपद बागपत।
2. दीपक निवासी जमालपुर थाना इंचैली जनपद मेरठ।
3. संजय निवासी बी-116 संगम बिहार पांचाल मार्किट थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद।
4. राकेश निवासी शिव बिहार अम्बिका बिहार थाना करावलनगर दिल्ली।
5. आकाश निवासी ए-14 शान्तिनगर थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद।
बरामदगी
1. एक पिस्टल 32 बोर, 03 तंमचे 315 बोर, भारी मात्रा मे कारतूस।
2. लूट मे प्रयुक्त एक अपाची मोटर साईकिल।
3. 52 हजार रूपये ।