मुरादाबाद: थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कोठीवाल से पुरस्कार घोषित अपराधी ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना सिविल लाइन के मु0अ0सं0 683/15 धारा 420/323/504/506 भादवि व मु0अ0सं0 701/15 धारा 376ए/242/506/195/242/120बी भादिव में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित था । अभियुक्त को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ओम प्रकाश निवासी डाड़ी महमूदपुर थाना छजलैट जनपद मुरादाबाद