सहारनपुर: रात्रि में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर देहरादून रोड, हरोडा के पास से पुरस्कार घोषित अपराधी सुलेमान को अभियुक्त हरदेव के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 मोटर साईकिल व 56 मोहरंे परिवहन विभाग से सम्बन्धित, 01 फर्जी ड्राइविंग लाइसेन्स एंव फिटनेस प्रमाण पत्र, खाली ड्राइविंग लाइसेन्स फार्म व अन्य कागजात बरामद हुए।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि बरामद मोहरें परिवहन विभाग की अलग-अलग प्रान्तो की हंै। इनके द्वारा फर्जी ड्राईविंग लाइसेन्स एंव परिवहन विभाग से सम्बन्धित अन्य फर्जी दस्तावेज बनायक जाते हैं। जिसकी कीमत 200 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक लेते है। इस संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। अभियुक्त सुलेमान थाना गागलहेडी के मु0अ0सं0 204/10 धारा 379/411 भादवि में वाॅछित था। जिसकी गिरफ्तारी पर पाॅच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था। इस सम्बन्ध में थाना गागलहेडी पर मु0अ0सं0 154/15 धारा 420/467/468/471 भादंवि का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तग
1-सुलेमान निवासी सिकरोडा थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड ।
2-हरदेव निवासी गत्ता मिल कालोनी, अम्बाला रोड थाना कुतुबषेर जनपद सहारनपुर।
बरामदगी
1-56 मोहरें परिवहन विभाग अलग-अलग प्रान्तों की
2-02 फिटनेस प्रमाण-पत्र
3-01 फर्जी ड्राईविंग लाईसेन्स व अन्य कागजात
4-01 मोटर साईकिल