बुलन्दशहर: थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मौ0 गोरखी तिराहे मुठभेड़ के उपरांत अपाची मोटर साईकिल एवं एक बैग जिसमें भारी मात्रा में असलहे एवं लूटी गयी भारी मात्रा में ज्वैलरी के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । होंडा सिटी कार नं0 डीएल-2सीएके-3115 व अपाची मोटर साईकिल नं0 डीएल-3एससीएन-1187 पर सवार बदमाश हवाई फायर करते हुए भाग गये, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो फ्लैट/मकानो की रैकी करते है और मौका देखकर रात्रि के समय लूटपाट करते है तथा लूटे व चोरी किये गये जेवरातो को सुनारो को बेच देते है। उक्त गिरोह द्वारा द्वारिकापुरी नई दिल्ली, जनपद कानपुर, गौतमबुद्धनगर व जनपद बिलासपुर एवं महाराष्ट्र में भी लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया है जहां से उक्त गिरोह वांछित चल रहा है। उक्त गिरोह के बारे मंे सभी जनपदो से जानकारी की जा रही है।
इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- इरशाद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मौ0 गोरखी कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1. एक 9 एमएम पिस्टल मय 10 जीवित कारतूस ।
2. एक चोरी की गयी लाईसेंसी रिवाल्वर मय 10 कारतूस (सम्बन्धित मु0अ0सं0-377/2015 धारा 380 भादवि थाना सिकन्द्राबाद)।
3. एक तंमचा डबल बैरल 315 बोर मय 05 जीवित कारतूस।
4. एक तंमचा 315 बोर मय 03 जीवित कारतूस।
5. 11 चूडी पीली धातू 06 तोले, 02 चूडी सफेद धातू 03 तोले, 02 कडे पीली धातू 04 तोले, 02 मंगलसूत्र काली पीली धातू 02 तोले, 02 चैन पीली धातू 02 तोले, 02 चैन के टुकडे पीली धातू 01 तोला, 05 अंगूठी पीली धातू डेढ तौला, 04 झुमकी टूटी हुई पीली धातू 01 तोला।
6. चोरी की अपाची मोटर साईकिल नं0 डीएल-3एससीएन-1187।