लखनऊः उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमियों को प्लग एण्ड प्ले सिस्टम पर उद्योग लगाने हेतु भारत सरकार ने माइक्रो एण्ड स्माल इन्टरप्राइजेज क्लस्टर डेवलपमेंट प्लान (एम.एस.ई.सी.डी.पी.) के तहत चार जिलों के लिए 3869.42 लाख रुपये की ग्रांट को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस धनराशि से कानपुर एवं आगरा जनपद में फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स की स्थापना कराई जायेगी एवं फर्रूखाबाद जनपद औद्योगिक क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को विकसित किया जायेगा।
यह जानकारी अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन डा0 नवनीत सहगल ने आज यहां दी। उन्हांेने बताया कि उ.प्र. लघु उद्योग निगम के औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर (कानपुर) एवं फाउण्ड्री नगर (आगरा) स्थित भूमि पर फ्लैटेट फैक्ट्री के निर्माण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को एम.एस.ई.सी.डी.पी. योजना के अन्तर्गत ग्रान्ट प्राप्त करने हेतु भेजा गया था। प्रस्ताव में उ.प्र. लघु उद्योग निगम के दादानगर कानपुर स्थित 6071.18 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की भूमि पर 68 फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स का निर्माण प्रस्तावित किया गया था, जिसकी कुल लागत 2472.19 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार फाउन्ड्री नगर आगरा में निगम की 21079 वर्ग मीटर भूमि पर प्रथम चरण में 8812.30 वर्ग मीटर भूमि पर फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें कुल 40 फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित था। जिसकी कुल लागत 2641.26 लाख।
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इन दोनों प्रस्तावों पर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा क्रमशः 1119.00 लाख रुपये एवं 1200 लाख रुपये की ग्रान्ट केन्द्रांश के रूप में स्वीकृत की गई है। शेष धनराशि राज्य सरकार अपने संसाधनों से वहन करेगी। उन्होंने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री काम्पलेक्स में कान्फ्रेन्स हाल, प्रदर्शन कक्ष, बैंक, कैन्टीन एवं प्रशासनिक कार्यालय की व्यवस्था होेगी। इसके अतिरिक्त भारत सरकार ने जनपद फर्रुखाबाद के ठण्डी सड़क एवं जनपद लखनऊ के तालकटोरा स्थित राजकीय औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु प्रस्ताव भारत सरकार की एम.एस.ई.सी.डी.पी. योजना के अन्तर्गत प्रेषित किया गया था। भारत सरकार द्वारा ठण्डी सड़क फर्रुखाबाद हेतु 609.00 लाख रुपये एवं तालकटोरा लखनऊ हेतु 941.42 लाख के प्रस्ताव की स्वीकृति द्वारा प्रदान कर दी गई है।