नई दिल्ली: ई-काॅॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने तीन दिन का बिग शॉपिंग डेज सेल शुरू किया है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, टैबलेट और इलेक्ट्रॉनिक पर अच्छी छूट देने वाली ये सेल शुक्रवार तक चलेगी। खास बात तो ये है कि अगर आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड है तो आपको इसपे 10 फीसदी तक का कैशबैक भी मिलेगा।
जानिए क्या हैै खास
1. इस सेल के तहत आप अपनेे इंटेल प्रोसेसर्स वाले लैपटॉप को एक्सचेंज करके नए लैपटॉप में 10,000 तक डिस्काउंट ले सकते हैं।
2. मेमोरी कार्ड, यूएसबी और पेन ड्राइव पर भी अच्छी छूट मिल रही है।
3. VU 40 इंच की फुल एचडी टीवी 21,958 में मिल रही है। इतना ही नहीं एेक्सचेंज ऑफर्स के तहत इसे 15,689 में भी खरीदा जा सकता है।
4. 13,00 की कीमत वाला इयरफोन, बैक कवर और 49,00 की ले इको मेंबरशिप फ्री मिल रही है।
5. एेक्सचेंज ऑफर्स के तहत बहुत और चीजों पर भी अचछा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।