बिजनौर: थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पैंदा छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में वाद-विवाद व फायरिंग में तीन व्यक्तियों की मृत्यु तथा 12 व्यक्ति घायल हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर वादी श्री फुरकान निवासी ग्राम पैंदा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर की तहरीर पर मु0अ0सं0 1036/16 धारा 147/148/149/452/307/302/354/436 भा0द0वि0 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट बनाम संसार सिंह आदि 27 व्यक्ति व अन्य, का अभियोग पंजीकृत कर 06 अभियुक्तों 1-सतीश, 2-अनिल, 3-अनुज, 4-पंकज, 5-राजपाल व 6-टीकम निवासीगण ग्राम पैंदा थाना कोतवालीनगर को गिरफ्तार कर एक लाइसेंसी रायफल 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर 8 जीवित कारतूस बरामद हुए थे।
दिनांक 18-09-2016 को तीन अभियुक्तों को 1-संसार सिंह, 2-कुक्कू सिंह निवासीगण ग्राम पैंदा थाना कोतवालीनगर व 3-टीकम सिंह निवासी ग्राम गामड़ी थाना मण्डावली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया था। उक्त अभियोग में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की 07 विशेष टीमें गठित की गयी है तथा एसटीएफ एवं एटीएम की टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। अभियोग में नामित अभियुक्त तेजपाल निवासी ग्राम पैंदा व दिलावर ग्राम प्रधान कच्दपुरा थाना कोवतालीनगर के पास लाइसेंसी शस्त्र होने पर इनके शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत 10 कम्पनी, 2 प्लाटून पीएसी, 2 कम्पनी आरएएफ व अन्य पुलिस बल का व्यवस्थापन करते हुए इनकी राउण्ड द क्लाक ड्यिूटी लगायी गयी है। संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर अनवरत रूप से गस्त व पेट्रोलिंग करायी जा रही है । स्थिति सामान्य है।