नई दिल्ली: सितम्बर, 2014 में जम्मू-कश्मीर में आई बाढ़ के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 13,909 दावे प्राप्त किए जिनमें से कुल 729.75 करोड़ रुपए के 13,612 दावों का निपटारा किया गया। बचे हुए 297 दावों के संबंध में भुगतान हो चुका है और दावे का निपटारा पूरा होने की प्रक्रिया में है। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों ने 34,163 दावे प्राप्त किए जिनमें से कुल 1076.12 करोड़ रुपए के 31,195 दावों का निपटारा किया गया। इसके अलावा कुल 225.17 करोड़ रुपए के 2684 दावे निपटाये जाने की प्रक्रिया में हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम को 07 और निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों को 24 मृत्योपरांत दावे प्राप्त हुए, जिन्हें निपटा दिया गया है।