देहरादून: सोमवार को बीजापुर हाउस में ’’फूल संक्रांती/फूल देई’’ के उपलक्ष्य में आये नन्हें मुन्ने बच्चों ने बीजापुर हाउस प्रांगण, दहलीज में
फूल बिखेरे। मुख्यमंत्री हरीश रावत के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार एवं विशेषकार्याधिकारी सी.एस.जीना ने नन्हे-मुन्ने बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को चावल, गुड व उपहार भेंट करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री रावत स्वयं इस कार्यक्रम में रहकर बच्चों से मिलना चाहते थे, परन्तु खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री लखनऊ से देहरादून समय पर नही पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा फूलदेई त्यौहार को बडे पैमाने पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व हरेला व झूमैलो को भी बडे पैमाने में आयोजित किया जा चुका है। वृक्षारोपण को संस्कृति से जोड़कर हरेला मनाया गया है। संस्कृति संरक्षण व संवर्धन राज्य का घोषित लक्ष्य है।