नई दिल्ली: एफ एम रेडियो की तीसरे चरण की ई- नीलामी पहला दौर दूसरे दिन आज प्रात साढें नौ फिर शुरू हुई, दिन मे चार चरण जबकी दिन की समाप्ति तक बोली के आठ चरण पूरे हुए। दूसरे चरण में 135 एफ एम चैनलों की नीलामी का पहला भाग 69 शहरों में 27 जुलाई 2015 को शुरू हुआ।एफ एम रेडियो की तीसरे चरण की ई- नीलामी के दूसरे दिन 55 शहरों के 79 चैनलों ने अस्थायी रूप से सफल बोली लगायी है। इस नीलामी में लगभग 479 करोड़ रूपये प्राप्त हुए जबकि सकल आरक्षी मूल्य लगभग 377 करोड़ रूपये था।
आज की बोली 80 प्रतिशत के निर्धारित स्तर के साथ शुरू हुई। ई-नीलामी की दूसरे दिन की रोजाना की रिपोर्ट एमआईवी की वेबसाइट www.mib.nic.in. पर उपलब्ध है।
नीलामी कल 29 जुलाई, 2015 को सवेरे साढे नौ बजे फिर शुरू होगी।