देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार सुबह एस्लेहाॅल से क्लाॅक टावर तक ’’आर-स्ट्रीट’’ के आयोजन का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि खेलते, कूदते, हंसते देहरादून की यह भावना बरकरार रहनी चाहिए। ऐसे आयोजन उत्तराखण्ड के दूसरें शहरों में भी आयोजित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के इस कार्यक्रम से बुजूर्ग भी जुडे। ’’फोकस्ड टेल्स’’ द्वारा आयोजित ’’आर-‘स्ट्रीट’’ का आयोजन प्रत्येक रविवार को सुबह 6 बजे से 8ः30 तक किया जाएगा। इसमें साईक्लिंग, पेंटिंग, म्यूजिक, योग, एरोबिक्स, वाॅलिबाल, बैडमिंटन आदि सम्मिलित है।
आज रविवार सुबह मुख्यमंत्री श्री रावत आयोजन स्थल पर पहंुचे और एस्लेहाॅल से क्लाॅक टाॅवर व फिर क्लाॅक टाॅवर से एक्लेहाॅल तक पैदल चलकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे को छोड़कर ऐसे आयोजन से जुड़े और हंसते-खेलते जीवन को अपनाएं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने उत्तराखण्ड पुलिस के ’’नेत्र ज्योति’’ प्रकोष्ठ में नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा। उन्होंने कहा कि शरीर के साथ नेत्रों के नष्ट होने से बेहतर है, कि इनके माध्यम से किसी के जीवन में उजियारा फैले।
मुख्यमंत्री श्री रावत गांधी पार्क भी गए और वहां जाकर अमर शहीद केसरीचन्द, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और शहीद दुर्गामल्ल की मूर्तियों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आयोजकों के अतिरिक्त पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, अंतराष्ट्रीय निशानेबाज जसपाल राणा, हरपाल रावत, संजय चैधरी, जसबीर रावत आदि मौजूद थे।
4 comments