देहरादून: प्रदेश के कृषि मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत ने आज विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में मधुक्खी पालन बोर्ड, कृषि उद्यान की
बैठक ली।
बैठक में श्री रावत ने राज्य में किसानी व बागवानी के साथ साथ मधुमक्खी पालन को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन पहाड़ों में जीविकोपार्जन व आर्थिकी में सुधार का एक महत्वपर्ण व्यवसाय है। उन्होंनें पहाड़ी जिलों में मधुमक्खी पालन करने वालों को शहद पर 250 रूपये प्रति किलोग्राम व मैदानी क्षेत्रों में 120 रूपये प्रति किलो ग्राम समर्थन मूल्य करने की घोषणा की। साथ ही प्रति किलोग्राम पर पांच रूपये बोनस भी दिया जायेगा। शहद प्रोसेसिंग के लिए कुमाऊ व गढवाल मंडल में दो-दो युनिट चलायी जायेगी। प्रोसेसिंग यूनिट चलाने वाले इक्छुक लोगों को राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जायेगी। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जड़ी बूटी शोध संस्थान गोपेश्वर में 2013 में पंाच वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले कर्मचारियों का नियमितिकरण का प्रस्ताव जल्द तैयार कर प्रस्तुत करे। साथ ही हार्टीकल्चर विभाग, कार्मिक विभाग से समन्वय कर स्वीकृत रिक्त हार्टिकल्चर के पदों को भरे जाने के लिए जल्द ही ढांचा तैयार करने के निर्देश दिये। दूसरी तरफ प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने जखीण्डा वानिकी उद्यान विवि परिसर, प्रताप नगर में वानिकी उद्यान विवि के शोध प्रसार एवं बागवानी प्रशिक्षण केंद्र तथा टिहरी उत्तरकाशी के मध्य खिट्टा में शोध प्रसार एवं कृषि ज्ञान केंद्रांें की आवश्यक अवस्थापना कार्याे को पूर्ण करने के लिए मंत्री हरक सिंह से मुलाकात की। श्री नेगी ने इन कार्यो के लिए बजट की मांग की जिससे अधूरे कार्यो के होने के बाद इन संस्थानों का लाभ क्षेत्रीय छात्रों को मिल सके। हरक सिंह रावत नेे अधिकारियों को उक्त कार्याे के लिए बजट देने के निर्देश भी दिये। हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के ये कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जायें।
बैठक में संसदीय सचिव विक्रम सिंह नेगी, वीसी भरसार विश्वविद्यालय मैथ्यूप्रसाद, अपर सचिव उद्यान टीकम सिंह पंवार, निदेशक उद्यान वी.एस.नेगी और डाॅ0 परमाराम सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे
2 comments