देहरादून: विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में गुरूवार को चिकित्सा सेवा, परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में यात्रियों के स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखना हमारी प्राथमिकता है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री एवं यमनोत्री के विभिन्न पड़ावों पर चिकित्सा शिविर स्थापित किये जाय और इन शिविरों में फिजिशियन व सर्जनों की तैनाती की जाय। इस अवसर पर मंत्री ने यात्रा सीजन में चिकित्सा सेवाओं की दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यात्रा मार्गां में खोले गये भोजनालओं पर मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच कराये, जिसके लिये फूड इन्स्पेक्टर की तैनाती की जाय। उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी एवं फूड इंस्पेक्टर को केदारनाथ यात्रा पर तैनात करने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिये।
सर्जिकल कैम्पों की समीक्षा करते हुए श्री नेगी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम अनुकूल होते ही आंखों के ऑपरेशन शुरू कर दिये जायेंगे। नेत्र सर्जिकल कैम्पों के लिए चिकित्सकों की टीम बनाकर ब्लाकों का चयन कर ऑपरेशन किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले शिविरों हेतु शीघ्र टेण्डर जारी किये जाये तथा जिन मदों में पैसा न होने के चलते टेण्डर जारी न हो रहे हो, वहां भी जारी कर दिये जाये। टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण होने तक मदों में पैसा उपलब्ध करा दिया जायेगा।