देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं अनुकूल शैक्षिक वातावरण के लिये सभी डिग्री कालेजो मे प्रधानाचार्यो की अविलम्ब तैनाती के निर्देश दिये है। इसके लिये अभियान के तहत नियुक्ति व चयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारम्भ की जाय।
सचिवालय में उच्च शिक्षा की समीक्षा करते हुए उन्होने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय को गोपेश्वर में केम्पस तथा देहरादून में कंसिटवेंट कालेज स्थापित करने को कहा। दून विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा का बेहतर संस्थान बने इसके लिये प्रभावी प्रयास किये जाय। विश्वविद्यालय में शैक्षिक वातावरण प्रभावित न हो इसके लिये विश्वविद्यालय के पास पुलिस चैकी की स्थापना व अभिसूचना तंत्र की मजबूती के निर्देश उन्होने दिये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि पर्वतीय क्षेत्रो में उच्च शिक्षण संस्थाओ की स्थापना के लिये सरकारी जमीन लीज पर दिये जाने की व्यवस्था की जाय। पर्वतीय क्षेत्रो में शिक्षा व मेडिकल संस्थाओं की स्थापना से शिक्षा के प्रसार में मदद मिलेगी। उन्होने प्रदेश की जरूरतो व आवश्यकता के अनुरूप तकनीकि संस्थाओं में विषय संचालित करने पर बल दिया। अल्मोड़ा में स्थापित किये जा रहे आवासीय विश्व विद्यालय की व्यवस्थाओं भी शीघ्र पूरी करने के निर्देश उन्होने दिये।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने डिग्री कालेजो में शिक्षको की तैनाती पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। प्रयास किये जाय कि सभी कालेजो में शिक्षकों की तैनाती शीघ्र हो जाय। उन्होने छात्रो की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत सांय कालीन कक्षाये संचालित करने पर भी बल दिया।
बैठक में मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस रामास्वामी, सचिव डी0एस0गब्र्याल, कुलपति दून विश्वविद्यालय प्रो0 वी0के0जैन, कुलपति श्री देव सुमन विश्वविद्यालय यू0एस0रावत, अपर सचिव रंजीत सिन्हा, अपर सचिव अरूणेन्द्र सिंह चैहान आदि उपस्थित थे।