देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विभाग के तहत की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन में और तेजी लाई जाए। इसके लिए 5 करोड़ रूपए अतिरिक्त स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में भवन निर्माण के लिए 5 लाख रूपए तक के कार्य की स्वीकृति एचओडी स्वयं करवा सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग, भवन निर्माण के काम में तेजी लाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने उच्चीकरण के मामलों की समीक्षा करने के लिए भी निर्देशित किया। शिक्षकों की लम्बित मांगों के संबंध में शिक्षक संघों से वार्ता की जाए।
बैठक में शिक्षा मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, अपर मुख्य सचिव डा.रणवीर सिंह, सचिव डीएस गब्र्याल, अमित नेगी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।